General Support +91 8306300307
Technical Support +91 9509746479

Welcome to MIMB, Jaipur

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) अंतर्गत श्री माहेश्वरी समाज , जयपुर 

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मैरिज ब्यूरो की स्थापना 1996 (महेश नवमी) के दिन की, उस समय संस्थापक अध्यक्ष श्री बालकिशन सोमानी, संयोजक श्री केदार मल भाला थे

मैरिज ब्यूरो द्वारा विभिन्न परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह नियमित अंतराल में आयोजित हुए ।

2016 में माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) के रूप में पुनर्गठित श्री एस.एन.काबरा की अध्यक्षता में तिलक नगर में नए पूरी तरह से सुसज्जित कार्यालय में उच्च तकनीक का काम शुरू हुआ। 1 जनवरी 2016 को वेबसाइट लॉन्च की गई ऑनलाइन पंजीकरण और मैच मेकिंग शुरू हुई |

वर्तमान में विवाह प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री संजय माहेश्वरी, मंत्री श्री सत्यनारायण करवा, मुख्य समन्वयक श्री बृजेश कुमार लड्डा, समन्वयक (प्रचार) श्री राजेश सारदा और समन्वयक (कार्यालय) श्री घनश्याम भंडारी हैं |

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के गठन के बाद मासिक परिचय सम्मेलन अक्टूबर 2022 में किये गए और बहुत सफल आयोजन रहे। इसी क्रम में उच्च शिक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पहला ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया एवं सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |

माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के माध्यम से अब तक कुल 692 संबंध फाइनल किए गए। 

इसी सफलता के क्रम में मैरिज ब्यूरो प्रत्याशियों की और जरूरतों को देखते हुए एक नई High tech  Website mimbjaipur.com का निर्माण किया, यह वेबसाइट सिक्योर , फ़ास्ट एवं मोबाइल में भी उपयोग करने के लिए डिज़ाइन की गयी है , इसमें आप अपने लिए suitable मैच के लिए स्वयं ही सर्च कर सकते है।  
इस वेबसाइट में नियमित रूप से नए फीचर्स जोड़े जा रहे है और अगले वर्ष तक हम इस वेबसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे माहेश्वरी बंधुओ को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे |

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर में महेश विवाह प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका प्रमुख उधेस्य कोष की बैंक में जमाओं पर अर्जित ब्याज की राशी से मासिक परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह आयोजन, मैरिज ब्यूरो बायोडाटा वेबसाइट संचालन आदि विवाह सम्बंधित कार्यो से समाज बंधुओ को लाभान्वित करना | 

समस्त माहेश्वरी बंधुओं से कोष स्थापनार्थ सहयोग राशि स्वीकार की जा सकेगी और यह न्यूनतम सहयोग राशि रूपये 31000 होगी जो की श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के नाम से देय होगी | यह राशी आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अंतर्गत छुट योग्य होगी |

Success Stories

The couples who have found their life partners through MIMB.

Akanksha and Anmol

आकांक्षा पुत्री योगेश जी मैनाणा, सांगानेर - जयपुर, के अनमोल पुत्र प्रमोद जी राठी, जयपुर, संग परिणय सूत्र बन्धन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Anjali And Vishnu

अंजली सुपुत्री स्वर्गीय श्री रमाशंकर काबरा एवं विष्णु सुपुत्र स्वर्गीय श्री कैलाश चंद परवाल का विवाह 3 मार्च 2023 को संपन्न हुआ l

Nilesh And Divya

Nilesh Malpani and Divya Bang found their life partner on MIMB and got married this year.

Prateek and Deepika

Prateek Somani and Deepika Lohia found their life partner on MIMB and got married on Feb 15, 2023.

C.A. Aman Inani And C.A. Divisha Mandhanya

C.A. Aman Inani and Divisha Mandhanya found their life partner on MIMB and got married this year.

CA Mohit Somani and CA Bhagyashree Bhutada

CA Mohit Somani and CA Bhagyashree Bhutada found their life partner on MIMB and got married this year.

Shivani Khatod and Sachin Rathi

शिवानी पुत्री औम प्रकाश जी खटोड़ चौमू, जयपुर, के सचिन पुत्र श्याम जी राठी, जयपुर, संग परिणय सूत्र बन्धन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Bhavna Lakhotia and Mohit Bhatad

भावना लाखोटिया पुत्री श्री अशोक कुमार लाखोटिया संग मोहित भट्टड पुत्र श्रीमती चन्द्रकला भट्टड परिणय सूत्र बन्धन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

HIMANSHI SURJAN AND LAVISH MUNDRA

HIMANSHI SURJAN (D/o Sailesh Surjan, Chennai) And LAVISH MUNDRA (s/o Sanjay Ji Mundra, Indore) found their life partner on MIMB and got married this year.

कोमल लोहिया संग शुभम मोदानी

शुभम मोदानी सुपुत्र श्री रामावतार जी मोदानी, VKI - जयपुर, संग कोमल लोहिया सुपुत्री श्री शुभाष चंद्र जी लोहिया, छोटी खाटू - नागौर, का सम्बन्ध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

अपर्णा संग राज कुमार राठी

अपर्णा का संबंध जोधपुर निवासी श्री बालूराम जी राठी के सुपुत्र श्री राज कुमार राठी से होने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

आयुषी मालानी संग सौरभ राठी

कु. आयुषी मालानी सुपुत्री श्री अनिल जी मालानी, निवासी - चिडा़वा, संग *चि.सौरभ राठी, निवासी - सूरतगढ़ , का सम्बन्ध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

साक्षी जाजू संग निखिल माहेश्वरी

रमेश चंद जाजू जी की सुपुत्री कु. साक्षी जाजू निवासी -अजमेर का संबंध चि . निखिल माहेश्वरी सुपुत्र श्री सूरज नारायण जी काकानी निवासी नसीराबाद के साथ तय होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

श्री महेश जी मालपनी (हरमाडा) के सुपुत्र पुलकित मालपनी और श्री महेश जी मूदडा (गोविंद देव जी, बड़ी चौपड़) पुत्री शुभि मुँदडा

श्री महेश जी मालपनी (हरमाडा) के सुपुत्र पुलकित मालपनी और श्री महेश जी मूदडा (गोविंद देव जी, बड़ी चौपड़) पुत्री शुभि मुँदडा के साथ समद्ध होने पर माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो जयपुर की पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद और आप सभी के सहयोग से दो नये परिवार जुड़ गये।

मेघा बाहेती संग मोहीत लढ्ढा

कु. मेघा बाहेती सुपुत्री श्री राधेश्याम बाहेती, निवासी टोंक संग चि. मोहीत लढ्ढा सुपुत्र श्री राजेश लढ्ढा, निवासी भीलवाड़ा का संबंध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

पायल सोढ़ानी संग सुमित परवाल

कु. पायल सोढ़ानी सुपुत्री श्री बालकिशन सोढ़ानी, निवासी - जयपुर संग चि.सुमित परवाल सुपुत्र श्री पुरषोतम दास परवाल, निवासी- जयपुर, का संबंध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

सलोनी लड्ढा संग सचिन मोदानी

कु. सलोनी लड्ढा सुपुत्री श्री अशोक कुमार लड्ढा, निवासी - भैंसलाना, जोबनेर संग चि.सचिन मोदानी सुपुत्र श्री बल्लभ दास मोदानी, निवासी- जयपुर को विशिष्ट वर्ग के दोनों प्रत्याशियों को पुनर्विवाह के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

सोनाक्षी साबू संग रचित बागड़ी

कु. सोनाक्षी साबू सुपुत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार साबू एवं श्रीमती सीनू साबू निवासी - जयपुर संग चि.रचित बागड़ी सुपुत्र श्री परशुराम बागड़ी एवं श्रीमती राधिका बागड़ी निवासी- जयपुर का सम्बन्ध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

प्रतिभा सोढ़ानी संग सौरभ तोतला

कु. प्रतिभा सोढ़ानी सुपुत्री श्री मोहन लाल सोढ़ानी एवं श्रीमती राधा सोढ़ानी निवासी - जयपुर संग चि.सौरभ तोतला सुपुत्र श्री रामरतन तोतला एवं श्रीमती उषा तोतला निवासी- जयपुर का सम्बन्ध तय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Maheshwari Catters
3985

Active Biodata -Total Active Biodata

1857

Highly Qualified Biodata -CA Engineer PhD etc

240

Special Category Biodata -Divorce Widowed Separated

332

Manglik Biodata -Horoscope Match Required

Our Pride Team

Honorable Committee Members

Kedar Mal Bhala

President

Manoj Mundra

Mahamantri Samaj

Sanjay Maheshwari

Chairmain Marriage Bureau

Satyanarayan Karwa

Mantri Vivah Prakosth