Welcome to MIMB, Jaipur
माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) अंतर्गत श्री माहेश्वरी समाज , जयपुर
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मैरिज ब्यूरो की स्थापना 1996 (महेश नवमी) के दिन की, उस समय संस्थापक अध्यक्ष श्री बालकिशन सोमानी, संयोजक श्री केदार मल भाला थे
मैरिज ब्यूरो द्वारा विभिन्न परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह नियमित अंतराल में आयोजित हुए ।
2016 में माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो (MIMB) के रूप में पुनर्गठित श्री एस.एन.काबरा की अध्यक्षता में तिलक नगर में नए पूरी तरह से सुसज्जित कार्यालय में उच्च तकनीक का काम शुरू हुआ। 1 जनवरी 2016 को वेबसाइट लॉन्च की गई ऑनलाइन पंजीकरण और मैच मेकिंग शुरू हुई |
वर्तमान में विवाह प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री संजय माहेश्वरी, मंत्री श्री सत्यनारायण करवा, मुख्य समन्वयक श्री बृजेश कुमार लड्डा, समन्वयक (प्रचार) श्री राजेश सारदा और समन्वयक (कार्यालय) श्री घनश्याम भंडारी हैं |
माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के गठन के बाद मासिक परिचय सम्मेलन अक्टूबर 2022 में किये गए और बहुत सफल आयोजन रहे। इसी क्रम में उच्च शिक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पहला ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया एवं सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |
माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के माध्यम से अब तक कुल 692 संबंध फाइनल किए गए।
इसी सफलता के क्रम में मैरिज ब्यूरो प्रत्याशियों की और जरूरतों को देखते हुए एक नई High tech Website mimbjaipur.com का निर्माण किया, यह वेबसाइट सिक्योर , फ़ास्ट एवं मोबाइल में भी उपयोग करने के लिए डिज़ाइन की गयी है , इसमें आप अपने लिए suitable मैच के लिए स्वयं ही सर्च कर सकते है।
इस वेबसाइट में नियमित रूप से नए फीचर्स जोड़े जा रहे है और अगले वर्ष तक हम इस वेबसाइट के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे माहेश्वरी बंधुओ को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे |
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर में महेश विवाह प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका प्रमुख उधेस्य कोष की बैंक में जमाओं पर अर्जित ब्याज की राशी से मासिक परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह आयोजन, मैरिज ब्यूरो बायोडाटा वेबसाइट संचालन आदि विवाह सम्बंधित कार्यो से समाज बंधुओ को लाभान्वित करना |
समस्त माहेश्वरी बंधुओं से कोष स्थापनार्थ सहयोग राशि स्वीकार की जा सकेगी और यह न्यूनतम सहयोग राशि रूपये 31000 होगी जो की श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के नाम से देय होगी | यह राशी आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के अंतर्गत छुट योग्य होगी |
Success Stories
The couples who have found their life partners through MIMB.
Active Biodata -Total Active Biodata
Highly Qualified Biodata -CA Engineer PhD etc
Special Category Biodata -Divorce Widowed Separated
Manglik Biodata -Horoscope Match Required
Our Pride Team
Honorable Committee Members